बरेली हिंसा: मौलाना तौकीर रजा पर शिकंजा, 55 गिरफ्तार, महाराष्ट्र में भी तनाव
बीते शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के बरेली में हुई हिंसा के बाद मौलाना तौकीर रजा के खिलाफ कार्रवाई की गई है. इस घटना के बाद से बरेली में शांति बनी हुई है, लेकिन माहौल तनावपूर्ण है. हिंसा के बाद से इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं, जिससे स्थानीय व्यापार और बैंकिंग सेवाओं पर असर पड़ा है.