0

‘एक दिन योग की छतरी के नीचे आएगी पूरी दुनिया’, आजतक हेल्थ समिट में बोले बाबा रामदेव – aajtak health summit 2025 yoga guru swami ramdev ayurveda swadeshi health ntcpbt


योग गुरु स्वामी रामदेव ने सोमवार को आजतक हेल्थ समिट के अंतिम सत्र में योग के क्षेत्र में उपलब्धियां गिनाईं और अगला लक्ष्य भी बताया. उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में दो सौ करोड़ लोग योग करने वाले तैयार कर दिए हैं.

X

योग गुरु बाबा रामदेव ने आजतक हेल्थ समिट में बताए योग के लाभ (Photo: Screengrab)

योग गुरु बाबा रामदेव ने आजतक हेल्थ समिट में बताए योग के लाभ (Photo: Screengrab)

आजतक हेल्थ समिट 2025 में योग गुरु स्वामी रामदेव ने कहा कि पूरे विश्व में हमने दो सौ करोड़ योग करने वाले तैयार कर दिए. उन्होंने यह भरोसा भी जताया कि एक दिन पूरी दुनिया योगी की छतरी के नीचे आएगी. योग गुरु स्वामी रामदेव ने कहा कि योग करने का आह्वान भी किया.

उन्होंने कहा कि हम यह संकल्प लें कि देश को इतना सामर्थ्यवान बनाएंगे कि भारत की ओर कोई देखने की हिम्मत भी नहीं करेगा. योग गुरु स्वामी राम देव ने आजतक हेल्थ समिट के मंच से यह संकल्प भी दिलाया कि हम योग को अपनाएंगे, स्वदेशी को अपनाएंगे और भारत विरोधी जो भी झाड़-झंखाड़ हैं, उनको उखाड़कर फेंक देंगे.

—- समाप्त —-

Live TV