0

‘BJP-NDA ने सुशासन की परिभाषा दी…’, दिल्ली बीजेपी के नए दफ्तर के उद्घाटन पर बोले PM मोदी – PM Narendra Modi Speech BJP New Headquarter Inauguration NTC


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में नवनिर्मित दिल्ली भाजपा प्रदेश कार्यालय का उद्घाटन किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बीजेपी की स्थापना को 45 साल हो गए हैं. 1980 में जब बीजेपी की स्थापना हुई तो वीके मल्होत्रा को दिल्ली बीजेपी की पहली जिम्मेदारी मिली.

पीएम मोदी ने कहा, “भारतीय जनता पार्टी की स्थापना को 45 वर्ष हो चुके हैं. अटल जी, आडवाणी जी, नाना जी देशमुख, राजमाता विजयाराजे सिंधिया जी, मुरली मनोहर जोशी जी… ऐसे अनेक व्यक्तित्वों के आशीर्वाद और परिश्रम से ये पार्टी आगे बढ़ी है, लेकिन जिस बीज से भाजपा आज इतना बड़ा वटवृक्ष बना है, उसका रोपण अक्टूबर 1951 में हुआ था.”

पीएम मोदी ने कहा, “तब डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के नेतृत्व में जनसंघ की स्थापना हुई थी. और उसी दौर में दिल्ली जनसंघ को भी वैद्य गुरुदत्त जी के रूप में अपना पहला अध्यक्ष मिला.”

प्रधानमंत्री ने कहा, “1980 में जब भाजपा की स्थापना हुई तो वीके मल्होत्रा जी को दिल्ली भाजपा के पहले अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली. आज दिल्ली भाजपा जिस मजबूती में है, वो बीते दशकों में हमारे लाखों कार्यकर्ताओं के त्याग और परिश्रम का परिणाम है.”

—- समाप्त —-