0

क्रिकेट की जीत को पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ा, तो ख्वाजा आसिफ बोले- सुलह की उम्मीद भी खत्म… – pm modi tweet asia cup win India against Pakistan operation sindoor khawaja asif ntcppl


एशिया कप में भारत की जीत के बाद पीएम नरेंद्र मोदी के ट्वीट ने पाकिस्तान को ऑपरेशन सिंदूर की रात याद दिला दी है, जब भारत के लड़ाकू विमान पाकिस्तान और पीओके के टेरर कैंपों में बम बरसा रहे थे. पीएम मोदी के इस ट्वीट से पाकिस्तान को मिर्ची लगी है. आतंकी संगठनों पर कार्रवाई किए बिना भारत से शांति और दोस्ती की उम्मीद करने वाले पाकिस्तान ने इस ट्वीट के बाद हताश होकर कहा है कि भारत ने आखिरी उम्मीद भी खत्म कर दी है.

रविवार को जब एशिया कप के फाइनल मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर नौवीं बार खिताब अपने नाम कर लिया. इसके बाद सारा देश जश्न में डूब गया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी एक ट्वीट किया और पाकिस्तान को ऑपरेशन सिंदूर की याद दिला दी. 

पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, “खेल के मैदान पर ऑपरेशन सिंदूर, नतीजा वही है- भारत ने फिर से जीत दर्ज की है, हमारे क्रिकेटरों को बधाई.”

पीएम मोदी का ये बधाई संदेश पाकिस्तान को चुभ गया. भारत के खिलाफ लगातार बड़बोली टिप्पणियां करने वाले पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ को शांति और समाधान की बात याद आने लगी. 

उन्होंने एक्स पर लिखा, “मोदी उपमहाद्वीप में क्रिकेट की संस्कृति और भावना को नष्ट कर रहे हैं, उन्होंने शांति और समस्याओं के समाधान की संभावनाओं को खत्म कर दिया है.”

रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ को पीएम मोदी द्वारा जीत की बधाई तो चुभ गई. लेकिन उन्होंने एक्स पर पोस्ट लिखते समय पाकिस्तान में मौजूद टेरर कैंपों की याद नहीं आई. 

बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने जब पाकिस्तान के टेरर कैंपों को नष्ट कर दिया तो 4 महीने बाद पाकिस्तान एक बार फिर से खैबर पख्तूनख्वा में टेरर कैंप बनवा रहा है. 

ख्वाजा आसिफ के अलावा एशियन क्रिकेट काउंसिल के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने भी पीएम मोदी के ट्वीट पर अनर्गल टिप्पणी की है. मोहसिन नकवी वहीं हैं जो दुबई के ग्राउंड से एशिया कप की ट्राफी अपने पास लेते चले गए. एशिया कप में जीत के बाद टीम इंडिया ने मोहसिन नकवी से ट्राफी लेने से इनकार कर दिया था. 

मोहसिन नकवी पाकिस्तान के गृह मंत्री भी हैं. उन्होंने एक्स पर लिखा है, युद्ध को खेल में घसीटना खेल भावना का अपमान करता है. 
 

—- समाप्त —-