पाकिस्तान को धूल चटाकर भारत ने 9वीं बार जीता एशिया कप, क्या बोले पूर्व भारतीय क्रिकेटर?
पाकिस्तान को हराकर भारत ने नौवीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया. एक समय 20 रन पर तीन विकेट गिरने के बाद भी टीम ने हार नहीं मानी. अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार और शुभमन गिल के आउट होने के बाद संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने साझेदारी की. इसके बाद तिलक वर्मा और शिवम दुबे के बीच महत्वपूर्ण साझेदारी हुई. आखिरी ओवर में जब 10 रन चाहिए थे, तब रिंकू सिंह ने छक्का और चौका लगाकर मैच जिताया.