0

Politicians Reactions To India Victory Against Pakistan In Asia Cup 2025 Final Operation Sindoor Know Updates – Amar Ujala Hindi News Live


पाकिस्तान को हराकर भारत ने एशिया कप अपने नाम कर लिया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, गृह मंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री एस जयशंकर से लेकर विभिन्न नेताओं ने भारतीय टीम को जीत की बधाई दी है। शाह ने जहां खिलाड़ियों की जबरदस्त उर्जा की सराहना की। वहीं, जयशंकर ने कहा, नया भारत करके दिखाता है। 

loader

भारत की खिताबी जीत पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने टीम को बधाई दी है। मुर्मू ने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा, एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीतने के लिए भारतीय टीम को बधाई। टीम ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान एक भी मैच नहीं गंवाया जो खेल में उनके दबदबे को दर्शाता है। मैं भविष्य में भी भारतीय टीम को इसी तरह की सफलताएं मिलने की कामना करती हूं।

ये भी पढ़ें: IND vs PAK: ‘खेल के मैदान पर ऑपरेशन सिंदूर’, पाकिस्तान पर भारत की जीत के बाद पीएम मोदी की प्रतिक्रिया