0

Up: Amidst The Rush For Tickets For Diwali And Chhath, These Seats Will Provide Relief; 1108 Seats In Delhi Tr – Amar Ujala Hindi News Live


 दीपावली बाद लखनऊ से दिल्ली जाने वाली ट्रेनों की चेयरकार में 1108 तक सीटें रिक्त हैं। जबकि मुंबई की ट्रेनों में एक-एक सीट की मारामारी जारी है। हालांकि विमानों का किराया सस्ता है, जिससे यात्रियों को राहत मिल रही है। यात्री विमानों में टिकट बुक करवा रहे हैं।

20 अक्तूबर को दीपावली का पर्व मनाया जाना है। इसके बाद लखनऊ से दिल्ली व मुंबई के लिए ट्रेनों से वापसी का दौर शुरू हो जाएगा। लखनऊ से दिल्ली जाने वाली रेगुलर ट्रेनों में भले ही वेटिंग चल रही हो, लेकिन चेयरकार में सैकडों की तादात में सीटें खाली हैं, जिससे यात्रियों को राहत मिल रही है। लखनऊ से नई दिल्ली जाने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस(22425) की चेयरकार में दीपावली बाद 21, 23 व 24 अक्तूबर को 1108, 555, 942 सीटें खाली हैं। एग्जीक्यूटिव क्लास में 49, 28, 61 सीटें रिक्त हैं। शताब्दी एक्सप्रेस(12003) की चेयरकार में 21 व 22 अक्तूबर को 592, 191 सीटें खाली हैं। डबलडेकर एक्सप्रेस(12583) की चेयरकार में 21 को 1100, 23 को 993 एवं 24 अक्तूबर को 949 सीटें खाली हैं। जबकि एसी एक्सप्रेस की थर्ड एसी में 45 व 72 वेटिंग है। लखनऊ मेल की स्लीपर में 45, 48 व 90 एवं थर्ड एसी में 23, 33, 55 वेटिंग चल रही है। ऐसे ही गोरखधाम, वैशाली, पद्मावत, काशी विश्वनाथ, अयोध्या एक्सप्रेस आदि ट्रेनों में भी वेटिंग चल रही है।

मुंबई की ट्रेनों में सीटें फुल

दूसरी ओर दीपावली बाद लखनऊ से मुंबई जाने वाली ट्रेनों में सीटें फुल हैं। पुष्पक एक्सप्रेस(12533) की स्लीपर में 21, 22, 23 अक्तूबर को 43, 25, 32 व थर्ड एसी में पांच, तीन व 14 वेटिंग है। गोरखपुर एलटीटी की स्लीपर में 54, 60, 19 वेटिंग है। हालांकि थर्ड एसी में सीटें रिक्त हैं। कुशीनगर एक्सप्रेस की स्लीपर में रिग्रेट चल रहा है। अवध एक्सप्रेस की स्लीपर में 19, 32, 38 वेटिंग है। सीतापुर एलटीटी एक्सप्रेस की स्लीपर में तीन, 39, 55 एवं उद्योगनगरी एक्सप्रेस, एलटीटी एक्सप्रेस में भी वेटिंग है।