0

Team India Champions: Jitesh, Arshdeep And Harshit Mock Abrar After Final Win Over Pakistan, Celebration Video – Amar Ujala Hindi News Live


संजू सैमसन पास खड़े होकर हंसते हुए उन्हें चियर करते हैं। वीडियो में बैकग्राउंड में हंसी और तालियां सुनाई देती हैं, जो साफ दिखाता है कि पूरी टीम जीत के इस मौके को इंजॉय कर रही थी।


Team India Champions: Jitesh, Arshdeep and Harshit Mock Abrar After Final Win Over Pakistan, Celebration Video

जितेश, अर्शदीप और हर्षित ने पाकिस्तान का उड़ाया मजाक
– फोटो : Instagram



विस्तार


एशिया कप 2025 का फाइनल जीतने के बाद टीम इंडिया का जश्न देखने लायक था। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान को हराकर चैंपियन बनने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने न केवल मैदान पर बल्कि ड्रेसिंग रूम में भी धमाल मचाया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में जितेश शर्मा, अर्शदीप सिंह और युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा को मस्ती करते हुए देखा जा सकता है।

loader