0

सत्ता के वरदान के लिए मां बगलामुखी की पूजा का विधान क्या? देखें


सत्ता के वरदान के लिए मां बगलामुखी की पूजा का विधान क्या? देखें

मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले के नलखेड़ा में स्थित मां बगलामुखी मंदिर एक ऐसा शक्तिपीठ है जहां द्वापर युग से लेकर कलयुग तक आस्था की कड़ी जुड़ती है. यह मंदिर राजनीति और जीत की कहानियों से भी जुड़ा है. मंदिर में विशेष तंत्रोक्त हवन अनुष्ठान होते हैं, जहां वीर मुद्रा में बैठकर आहुतियां दी जाती हैं.