ईरान का बड़ा कदम, UK, जर्मनी और फ्रांस से वापस बुलाए अपने राजदूत
ईरान ने कई यूरोपीय देशों से अपने राजदूतों को वापस बुला लिया है. इन देशों में यूनाइटेड किंगडम, जर्मनी और फ्रांस शामिल हैं. ईरान ने ये कदम इसलिए उठाया क्योंकि उसे शक है कि ये देश उस पर कड़े प्रतिबंध लगा सकते हैं. इन संभावित प्रतिबंधों की आशंका के बीच, ईरान की तरफ से अपने राजनयिक संबंधों के तहत अपने राजनयिकों को इन देशों से वापस बुलाने का फैसला किया गया.