‘हमारा पड़ोसी आतंकवाद का ग्लोबल सेंटर’, UN में बिना नाम लिए जयशंकर ने पाकिस्तान को जमकर लताड़ा
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में भाषण देते हुए पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद का एपिसेंटर है. जयशंकर ने इस बात पर जोर दिया कि आतंकवाद को आर्थिक मदद बंद की जानी चाहिए. भारत ने स्वतंत्रता के बाद से इस चुनौती का सामना किया है, क्योंकि उसका एक पड़ोसी है जो वैश्विक आतंकवाद का केंद्र है.