‘वो GST का फायदा लोगों को नहीं देना चाहते…’, ओडिशा में कांग्रेस पर बरसे PM मोदी, देखें
PM मोदी ने अपने ओडिशा दौरे पर कहा कि BJP सरकार ने जीएसटी में बड़े सुधार किए हैं, जिससे आम परिवारों को सालाना 20-25 हजार रुपये की बचत हो रही है. पहले जहां 1 लाख रुपये के खर्च पर 25 हजार रुपये टैक्स लगता था, अब यह घटकर 5-6 हजार रुपये रह गया है. किसानों को भी ट्रैक्टर खरीदने पर 40 हजार रुपये और खेती के अन्य उपकरणों पर 10 से 25 हजार रुपये तक की बचत हो रही है. आदिवासी समाज के केंदुपत्ता संग्राहकों को भी जीएसटी कम होने से अधिक दाम मिल रहे हैं.