0

दिल्ली में डबल मर्डर, शख्स ने पत्नी और बेटे को मारी गोली, दोनों अपस्ताल में भर्ती – double murder in north east delhi man shoots wife and son lclnt


उत्तर-पूर्वी दिल्ली के थाना दयालपुर के मूंगा नगर में शनिवार को सनसनीखेज वारदात सामने आई. यहां अब्दुल नाम के व्यक्ति ने अपनी 40 वर्षीय पत्नी और 17 वर्षीय बेटे को गोली मार दी. घायल मां-बेटे को गंभीर हालत में जग प्रवेश चंद अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के अनुसार, आरोपी अब्दुल मूल रूप से जहांगीरपुरी इलाके का रहने वाला है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल गोलीकांड के पीछे की वजह साफ नहीं हो पाई है. पुलिस का कहना है कि पीड़ितों के बयान और सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

आज ही दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई, जहां 15 वर्षीय कक्षा 10 के छात्र व्योम की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले व्योम और आरोपी युवकों के बीच झगड़ा हुआ था. शुक्रवार सुबह व्योम ने आरोपियों की पिटाई की थी. इसके बाद दोपहर में आरोपियों ने अपने साथियों के साथ मिलकर उस पर हमला कर दिया.

गवाहों के अनुसार, व्योम को घूंसे और लातों से बुरी तरह पीटा गया. शुरुआती जांच में शरीर पर कोई गहरी चोट के निशान नहीं मिले, लेकिन गंभीर हालत में उसे अस्पताल पहुंचाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद भी उसकी हालत बिगड़ती चली गई और इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. फिलहाल पुलिस ने परिवार और स्कूल प्रशासन से पूछताछ कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

—- समाप्त —-