0

‘तुम्हारी पार्टी तुम्हें मुबारक…’, बिहार में तेजस्वी-RJD पर बरसे ओवैसी


‘तुम्हारी पार्टी तुम्हें मुबारक…’, बिहार में तेजस्वी-RJD पर बरसे ओवैसी

बिहार की सियासत में ओवैसी ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है. उन्होंने महागठबंधन को गठबंधन की पेशकश की थी. सीमांचल न्याय यात्रा के सिलसिले में अररिया पहुंचे ओवैसी ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि चार विधायकों को खरीदने के बावजूद, बिहार की जनता और सीमांचल के इंसाफ के लिए दोस्ती का हाथ बढ़ाया गया था. ओवैसी ने तेजस्वी यादव को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी पार्टी और उनके फैसले उन्हें मुबारक हों, लेकिन वे अपने फैसलों के जिम्मेदार होंगे.