0

मिग-21 की आखिरी उड़ान, 62 साल बाद भारत के ‘फाइटर’ को विदाई; Video


मिग-21 की आखिरी उड़ान, 62 साल बाद भारत के ‘फाइटर’ को विदाई; Video

भारत के गौरव मिग-21 फाइटर जेट ने आज अपनी आखिरी उड़ान भरी. 62 साल तक देश की सेवा करने वाले इस फाइटर जेट को चंडीगढ़ एयरबेस पर भावुक विदाई दी गई. एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने स्वयं मिग-21 की फाइनल फ्लाई पास्ट का नेतृत्व किया. मिग 21 अनेक वीरतापूर्ण कृत्यों का साक्षी रहा है.