गाजा युद्ध: इजरायल पर यमन के हूतियों ने क्यों किया ड्रोन हमला? देखें
मिडिल ईस्ट में इजरायल का विरोध हो रहा है और उस पर हमले शुरू हो गए हैं. इस बीच हूतियों ने ड्रोन से इजरायल के टूरिस्ट शहर ऐलात में हमला किया. यमन से किए गए ड्रोन हमले में 20 लोग घायल हो गए. और इजरायल का एयर डिफेंस सिस्टम आयरन डोम इस हमले को रोकने में पूरी तरह से फेल हो गया.