0

‘हम लेकर रहेंगे आजादी….’, पाकिस्तान के POK में लगे नारे; Video


‘हम लेकर रहेंगे आजादी….’, पाकिस्तान के POK में लगे नारे; Video

पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में विरोध प्रदर्शन हुए. इन प्रदर्शनों में लोगों ने ‘हम लेकर रहेेंगे आजादी’ के जमकर नारे लगाए. यह नारे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ को चैन से सोने नहीं देंगे. प्रदर्शनकारी अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर उतरे हैं और पाकिस्तान से पीओके वाले आजादी के नारे लगा रहे हैं. जिसके चलते तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है.