0

‘आई लव मोहम्मद’ विवाद पर शहर-शहर फैला तनाव, जमकर आगजनी-पत्थराव


‘आई लव मोहम्मद’ विवाद पर शहर-शहर फैला तनाव, जमकर आगजनी-पथराव

पूरे देश में ‘आई लव मोहम्मद’ के नाम पर एक विवाद फैल गया है. मुस्लिम समुदाय में ये अफवाह फैलाई गई कि कानपुर में ‘आई लव मोहम्मद’ का पोस्टर लगाने पर केस दर्ज किया गया है. इस खबर के बाद देशभर के शहरों में मुस्लिम समुदाय के लोग ‘आई लव मोहम्मद’ के पोस्टर्स के साथ मार्च करते नजर आए, वहीं हिंदू समुदाय के लोग ‘आई लव महादेव’ और ‘आई लव महाकाल’ वाले पोस्टर लेकर मैदान में आ गए.