0

गुरुग्राम के पिज्जा रेस्टोरेंट में अचानक पहुंचे राहुल गांधी, युवाओं से की बातचीत – Congress leader Rahul Gandhi spotted at pizza restaurant in Gurugram ntc


लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी मंगलवार रात गुरुग्राम के गैलेरिया मार्केट स्थित एक पिज़्ज़ा रेस्टोरेंट में अचानक पहुंचे. पार्टी सूत्रों के मुताबिक, यह सरप्राइज विज़िट थी और इसकी जानकारी पार्टी के केवल कुछ ही नेताओं को ही थी.

हरियाणा कांग्रेस प्रवक्ता मनीष खटाना ने बताया कि राहुल गांधी करीब 45 मिनट रेस्टोरेंट में रुके और वहां मौजूद स्टाफ से भी बातचीत की. उसके बाद वे दिल्ली लौट गए.

इस दौरान राहुल गांधी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी ने कहा कि सिर्फ गुरुग्राम ही नहीं बल्कि पूरा हरियाणा विकास की दौड़ में पिछड़ रहा है और इसकी जिम्मेदारी बीजेपी सरकार की लापरवाही है.

यह भी पढ़ें: ‘गुजरात मॉडल…’, गांधीनगर की पेथापुर बस्ती का वीडियो शेयर कर राहुल गांधी ने बीजेपी को घेरा

दूसरी बार सरप्राइज विज़िट

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बीजेपी जनता का विश्वास खो चुकी है और सत्ता में बने रहने के लिए वोट चोरी का सहारा ले रही है. यह राहुल गांधी का गैलेरिया मार्केट का दूसरा सरप्राइज विज़िट बताया जा रहा है. चार साल पहले भी वे यहां एक कैफ़े में अचानक पहुंचे थे.

—- समाप्त —-