गांधीनगर: आई लव महादेव के पोस्टर को लेकर भड़की हिंसा, चपेट में आया गरबा पंडाल, देखें
गांधीनगर के दहेगाम इलाके में गरबा पंडाल पर पथराव और आगजनी की घटना सामने आई है. यह हिंसा एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर भड़की, जिसमें ‘आई लव महादेव’ पोस्टर लगाने की बात कही गई थी. उपद्रवियों ने अंधेरी गलियों में ईंट-पत्थर से झड़प शुरू की, जो बाद में आगजनी तक पहुंच गई. इस दौरान आठ से ज्यादा वाहन क्षतिग्रस्त किए गए या जला दिए गए. पुलिस के पहुंचने से पहले ही दुकानों में आग लगाई गई और सामान बाहर निकालकर जला दिया गया. उपद्रवियों ने पुलिस वाहनों पर भी पथराव किया, जिससे दो वाहन टूट गए.