‘हम बिकाऊ माल नहीं…’, बसपा में जाने की अटकलों पर बोले आजम खान, देखें
समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान 23 महीने बाद जेल से बाहर आ गए हैं. उनकी रिहाई के बाद से ही उनके राजनीतिक भविष्य को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. क्या वह समाजवादी पार्टी छोड़कर किसी और दल में शामिल होंगे, इस पर भी चर्चा हो रही है. उनसे अखिलेश यादव के साथ उनके रिश्तों को लेकर भी सवाल पूछे गए. आजम खान ने इन सभी मुद्दों पर खुलकर बात की.