एशिया कप 2025 की गहमागहमी और भारत-पाक मुकाबले की आहट के बीच एक पुराना किस्सा फिर सामने है. यह कहानी है 1987 की, जब पाकिस्तान के कप्तान इमरान खान को भारत दौरे के दौरान मुंबई स्थित क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया (CCI) की 50वीं सालगिरह पर गोल्ड मेडल भेंट किया गया था.
तीन दशक बाद यह मेडल विवादों में तब घिरा, जब 2022 में पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने दावा किया कि इमरान ने इसे बेच दिया था. इस बयान से क्रिकेट जगत में हड़कंप मच गया. बाद में कसूर निवासी शकील अहमद ने कहा कि उन्होंने यह मेडल 2014 में खरीदे गए मेडल्स में पाया और इसे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को सौंप दिया. आज यह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) म्यूजियम में सुरक्षित है.
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक टीवी इंटरव्यू में कहा था कि इमरान खान ने भारत से मिले गोल्ड मेडल को सिर्फ 3000 रुपये में बेच दिया था. इस बयान से खलबली मची और अलग-अलग दावे पेश किए गए. इस दौरान पाकिस्तान के ही एक क्वॉइन कलेक्टर ने जानकारी दी कि उन्होंने एक ऑक्शन में इमरान खान के उस गोल्ड मेडल को खरीद लिया था.
कसूर के शकील अहमद ने पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार हामिद मीर के साथ बातचीत में दावा किया था कि 2014 में उन्होंने लाहौर से कुछ मेडल खरीदे थे, उनमें से एक मेडल इमरान खान का था. शकील अहमद के मुताबिक, 2 साल तक वह इस मेडल को इमरान खान को वापस देने की कोशिश में लगे रहे क्योंकि यह क्रिकेट के इतिहास से जुड़ा हिस्सा है. शकील अहमद ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को बाद में यह मेडल सौंप दिया था, जिसे बाद में पीसीबी म्यूजियम में रख दिया गया.
कब और कहां मिला था इमरान खान को मेडल?
पाकिस्तान क्रिकेट टीम साल 1987 में इमरान खान की अगुवाई में भारत दौरे पर आई थी. यहां पहले 5 टेस्ट की एक सीरीज खेली जानी थी, सीरीज की शुरुआत से पहले 20 जनवरी 1987 को एक फ्रेंडली मैच हुआ. मुंबई स्थित क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया (CCI) के 50 साल पूरे हुए थे, ऐसे में भारत-पाकिस्तान के बीच 40-40 ओवरों का एक मैच करवाया गया. इसी मौकै पर CCI द्वारा इमरान खान को सम्मानित किया गया था और यह मेडल सौंपा गया था.
सचिन तेंदुलकर का अनोखा कनेक्शन
इस मैच से जुड़ी एक और दिलचस्प वाकया है. मैच में पाकिस्तान के अब्दुल कादिर चोटिल हो गए थे और 14 साल के सचिन तेंदुलकर ने पाकिस्तान के लिए फील्डिंग की थी. टीम इंडिया के लिए इस मैच में रवि शास्त्री ने कप्तानी की थी, पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 39.5 ओवरों में 189 रन बनाए थे. जिसे भारत ने 4 विकेट खोकर 39 ओवरों में पा लिया था. भारत की ओर से मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 80 और रोजर बिन्नी ने 63 रनों की पारी खेली थी. रवि शास्त्री ने 35 रन देकर 3 विकेट निकाले थे.
एशिया कप की जंग और इमरान
1984 से शुरू हुए एशिया कप का यह 17वां संस्करण 2025 में 8 टीमों के बीच खेला जाएगा. भारत ने अब तक 8 बार ट्रॉफी जीती है, जबकि पाकिस्तान को सिर्फ दो बार (2000 और 2012) सफलता मिली। दिलचस्प है कि इमरान खान, जावेद मियांदाद और जहीर अब्बास जैसे दिग्गज भी पाकिस्तान को खिताब नहीं दिला पाए.
1986 में इमरान की कप्तानी में पाकिस्तान फाइनल तक पहुंचा जरूर था, लेकिन खिताब श्रीलंका के हाथों गया. उस साल भारत ने सुरक्षा कारणों से टूर्नामेंट में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया था.
—- समाप्त —-