0

Leh: सोनम वांगचुक के समर्थन में सड़कों पर उतरे छात्र



सोनम वांगचुक के समर्थन में लद्दाख में बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स सड़कों पर उतर आए हैं. इस बीच प्रदर्शनकारियों की पुलिस से झड़प हो गई ये प्रोटेस्ट environmentalist सोनम वांगुचक की भूख हड़ताल के सपोर्ट में हुआ, जो लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा और संविधान की छठी Schedule में शामिल करने की मांग कर रहे हैं.