‘सीमांचल में फिर हराएंगे, हमारे विधायक खरीदे गए’, RJD पर ओवैसी का हमला, देखें
ओवैसी ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के साथ गठबंधन की कोशिश की थी. इस दल ने RJD से छह सीटों की मांग की थी और कहा था कि अगर सत्ता मिलती है तो मंत्री पद नहीं चाहिए, बल्कि सीमांचल डेवलपमेंट काउंसिल पर ध्यान दिया जाए. दल ने यह भी कहा कि उनकी ताकत सीमांचल में बढ़ी है. दल ने आरोप लगाया कि उनके चार विधायकों को खरीद लिया गया था. इस दल ने कहा कि ‘आर जेडी को हराएंगे एक को वार नहीं बोले कि बीजेपी को हराएंगे’. सीमांचल के पिछड़ेपन पर भी बात हुई, जहां 70-75 सालों में भी विकास नहीं हुआ है. राष्ट्रीय जनता दल, जेडीयू और बीजेपी पर इस क्षेत्र की उपेक्षा का आरोप लगा.