0

Nepal Unrest Live Update Balendra Shah New Pm Demand Army Police Alert Flights Cancel India Caution Hindi News – Amar Ujala Hindi News Live


06:47 AM, 10-Sep-2025

Nepal Unrest LIVE Updates: बालेंद्र शाह को PM बनाने की मांग, भारत से नेपाल जाने वाले विमान रद्द; सीमा पर अलर्ट

नेपाल के काठमांडू में चल रहे उग्र प्रदर्शन की आग से भारत भी अलर्ट हो गया है। काठमांडू जाने वाले तमाम विमानों को रद्द कर दिया गया है। देश में सियासी संकट गहराने के बीच काठमांडो के युवा मेयर बालेंद्र शाह बालेन का नाम चर्चा में आ गया है। भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन कर रहे जेन-जी के बीच लोकप्रिय बालेन को पीएम बनाने की मांग तेज हो गई है। सिविल इंजीनियर और रैपर रहे बालेन काठमांडो के 15वें मेयर हैं। लोगों का मानना है कि, उनके कार्यकाल में काठमांडो में कई बड़े सुधार किए गए है। बालेन की बड़ी ताकत उनकी बेदाग छवि और भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति है।

भारत से लगी 1,751 किमी लंबी सीमा पर हाईअलर्ट

भारत ने नेपाल के साथ लगी उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, सिक्किम और पश्चिम बंगाल की 1,751 किमी लंबी बिना बाड़ वाली अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हाईअलर्ट घोषित कर दिया है। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने पड़ोसी देश में अशांति के मद्देनजर अपनी सभी सीमा चौकियों व संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा कड़ी कर दी है। एसएसबी के सभी फील्ड कमांडरों को मौके पर मौजूद रहने और कड़ी निगरानी बनाए रखने को कहा गया है।