0

यूपी के महोबा में महिलाओं ने तलवारों के साथ किया गरबा, नवरात्रि पर दिया ‘नारी शक्ति’ का संदेश – Mahoba Women performing Garba with swords gave this message lclam


उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में इस बार नवरात्रि उत्सव में एक अनोखा दृश्य देखने को मिला. मां चंद्रिका उत्सव समिति द्वारा आयोजित गरबा कार्यक्रम में करीब 500 महिलाओं और किशोरियों ने पारंपरिक गरबा नृत्य किया, लेकिन इस बार उनके हाथों में तलवारें थीं. 

दरअसल, इस आयोजन का मकसद ‘मिशन शक्ति 5.0’ के प्रति जागरूकता बढ़ाना और नारी शक्ति का प्रदर्शन करना था. कार्यक्रम का उद्घाटन अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह ने दीप जलाकर किया. रंग-बिरंगे पारंपरिक परिधानों में सजी महिलाओं ने ढोल-नगाड़ों की ताल पर तलवारें लहराते हुए शक्ति और शौर्य का अद्भुत संगम प्रस्तुत किया. देखें वीडियो- 

आयोजन समिति की राखी रावत ने बताया कि इस अनोखे गरबा नृत्य का उद्देश्य समाज को यह संदेश देना है कि महिलाएं केवल पूजा तक सीमित नहीं हैं, बल्कि अपनी सुरक्षा और सम्मान की रक्षा करने में भी सक्षम हैं. कार्यक्रम में शामिल एक प्रतिभागी निष्ठा ने कहा कि वे रानी लक्ष्मीबाई से प्रेरणा लेकर यह संदेश दे रही हैं कि जरूरत पड़ने पर वे भी अपनी आत्मरक्षा के लिए तलवार उठाने से नहीं हिचकेंगी.

महोबा की अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह ने इस कार्यक्रम की सराहना की और कहा कि महोबा वीरभूमि है, और यहां की महिलाएं हमेशा से वीरता का प्रतीक रही हैं. उन्होंने कहा कि यह आयोजन ‘मिशन शक्ति अभियान’ के तहत सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन का संदेश देता है. इस अनोखे गरबा नृत्य ने यह साबित कर दिया कि महिलाएं अपनी संस्कृति की संरक्षक होने के साथ-साथ अपनी सुरक्षा की भी प्रहरी हैं.

—- समाप्त —-