0

आजम खान जेल से बाहर, 81 केस बाकी, क्या बदलेंगे पार्टी?


आजम खान जेल से बाहर, 81 केस बाकी, क्या बदलेंगे पार्टी?

समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान 23 महीने बाद सीतापुर जेल से बाहर आए हैं. उनकी रिहाई को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है. जेल से बाहर आते ही आजम खान कार में बैठकर समर्थकों का अभिवादन करते हुए निकले. उनके काफिले को पुलिस ने रामपुर बॉर्डर पर रोका. प्रशासन का कहना था कि सुरक्षा कारणों से सभी वाहन एक साथ नहीं जा सकते थे. पुलिस ने आजम खान के कई समर्थकों की गाड़ियों का ₹73,500 का चालान भी काटा.