अमेरिका में हिंदू विरोधी बयान पर बवाल, हनुमान प्रतिमा पर की टिप्पणी
अमेरिका में धार्मिक स्वतंत्रता पर भारत को ज्ञान देने वाली संस्थाओं के बीच, अब वहां हिंदू विरोधी विचारों को हवा दी जा रही है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पार्टी के एक नेता ने हिंदुओं के खिलाफ बयान दिया है. टैक्सस के सुगरलैंड में साल 2024 में स्थापित हनुमान जी की 190 फीट ऊंची प्रतिमा का वीडियो साझा करते हुए उन्होंने लिखा, “हम झूठे भगवान की प्रतिमा को टैक्सेज़ में लगाने की अनुमति क्यों देते हैं? और अमेरिका एक ईसाई देश है.”