महाराष्ट्र के पालघर जिले के नालासोपारा क्षेत्र में ड्रग्स तस्करी के मामले में तुलिंज पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. प्रगति नगर इलाके के जगन्नाथ अपार्टमेंट से पुलिस ने लगभग ₹2.8 करोड़ मूल्य के ड्रग्स जब्त किए और एक नाइजीरियन नागरिक को गिरफ्तार किया. सूचना मिलने के बाद वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विजय जाधव के निर्देशन में टीम गठित की गई और जाल बिछाकर दोपहर में छापा मारा गया.
0