फिलिस्तीन को मान्यता देने पर इजरायल ने जताई नाराजगी, देखें क्या कहा?
यूरोप के कई देश फिलिस्तीन को एक राष्ट्र के रूप में मान्यता दे रहे हैं. संयुक्त राष्ट्र में फ्रांस के राष्ट्रपति ने फिलिस्तीन को देश के तौर पर मान्यता देने की घोषणा की. इससे पहले ब्रिटेन, कनाडा और पोलैंड भी फिलिस्तीन को मान्यता दे चुके हैं. इस फैसले का फिलिस्तीन के प्रधानमंत्री महमूद अब्बास ने स्वागत किया है. हालांकि, इजराइल ने इस ऐलान पर कड़ी नाराजगी जताई है. इजराइल ने फिलिस्तीन को मान्यता दिए जाने को हमास को इनाम के तौर पर एक निर्णय बताया है.