0

‘मैंने भारत-PAK समेत सात युद्ध खत्म कराए’, UN में डोनाल्ड ट्रंप ने शेखी बघारी – Donald Trump UNGA Speech United Nation General Assembly Session NTC


संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने वर्तमान व्हाइट हाउस रोल और अमेरिका की ताकत पर जोर देते हुए भाषण दिया. भाषण के दौरान टेलीप्रॉम्प्टर अचानक बंद हो गया, लेकिन ट्रंप ने कहा कि उन्हें इससे कोई परेशानी नहीं है. भाषण में उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि उन्होंने सात जंगें रुकवाई हैं. ट्रंप ने कहा, “मैंने भारत और पाकिस्तान सहित 7 अंतहीन युद्धों को समाप्त किया.”

उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा,”मुझे बिना टेलीप्रॉम्प्टर भाषण देने में कोई आपत्ति नहीं है क्योंकि यह काम नहीं कर रहा. जो भी इसे ऑपरेट कर रहा है, उसे बड़ी परेशानी होने वाली है.”

ट्रंप ने अपने भाषण में अमेरिका की शक्ति और उपलब्धियों पर जोर देते हुए कहा कि अमेरिका के पास सबसे मजबूत अर्थव्यवस्था, सबसे मजबूत सीमाएं, सबसे मजबूत सैन्य बल, सबसे मजबूत मित्रताएं और सबसे मजबूत राष्ट्रीय भावना है. उन्होंने इसे “अमेरिका का गोल्डन एज” बताया. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान सात युद्धों को रोकने में सफलता पाई है.

डोनाल्ड ट्रंप का यह भाषण अमेरिका की वैश्विक ताकत और राष्ट्रीय गौरव को रेखांकित करने के साथ-साथ यह संदेश देने के लिए भी था कि अमेरिकी नेतृत्व आज भी दृढ़ और सक्षम है. भाषण का यह हिस्सा मीडिया और जनता दोनों में चर्चा का विषय बना, खासकर टेलीप्रॉम्प्टर के अचानक बंद होने के कारण उनके सहज और आत्मविश्वासी अंदाज को लेकर.

राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, “हमारा संदेश बहुत सरल है. अगर आप अवैध रूप से अमेरिका में आते हैं, तो आपको जेल जाना पड़ेगा, या आप वहीं वापस चले जाएंगे जहां से आए थे, या शायद उससे भी आगे.” उन्होंने कहा, “विश्व मंच पर, अमेरिका को फिर से सम्मान मिल रहा है – जैसा पहले कभी नहीं मिला.”

—- समाप्त —-