0

Kannauj Murder Contractor And His Nephew Murder Woman Held Her Daughter Hostage And Looted In Kannauj – Amar Ujala Hindi News Live



कन्नौज में बदमाशों ने सोमवार को दिनदहाड़े महिला और बेटी को बंधक बनाकर लाखों रुपये की नकदी व जेवरात लूट लिए। विरोध पर महिला की हत्या कर दी। बेटी ने किसी तरह पड़ोसी की छत पर कूद कर जान बचाई। घर में टाइल्स लगाने वाले ठेकेदार ने अपने भतीजे के साथ मिलकर लूटपाट की। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए एसपी ने तीन टीमों का गठन किया है।

loader

मोहल्ला कुतलूपुर मकरंदनगर में सोमवार दोपहर दो बजे घर में घुसे दो बदमाशों ने सुनीता श्रीवास्तव (50) और उनकी बेटी कोमल (26) के हाथ-पैर बांध दिए। घर से लाखों की नकदी व जेवरात लूटने के बाद रस्सी से गला कसकर सुनीता की हत्या कर दी। इस दौरान कोमल ने किसी तरह अपने हाथ पैर खोले और पड़ोसी सीमा चतुर्वेदी की छत पर कूद गई और जीने का दरवाजा खटखटाया। 




Kannauj Murder Contractor and his nephew murder woman held her daughter hostage and looted In Kannauj

जिला अस्पताल में बेटी कोमल से पूछताछ करते सदर कोतवाल जितेंद्र प्रताप सिंह
– फोटो : amar ujala


सीमा की बेटी मेघा ने दरवाजा खोला तो उसने वारदात की जानकारी दी। इस बीच बदमाश भाग गए। पड़ोसियों ने जाकर देखा तो सुनीता कमरे में बेसुध पड़ी थी। मोहल्ले के लोग मां-बेटी को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने सुनीता को मृत घोषित कर दिया। 

 


Kannauj Murder Contractor and his nephew murder woman held her daughter hostage and looted In Kannauj

पुलिस ने जांच के लिए मकान में डलवाया ताला
– फोटो : amar ujala


एसपी विनोद कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद अस्पताल में कोमल से घटना की जानकारी ली। कोमल ने बताया कि मकान में टाइल्स पत्थर लगाने वाले ठेकेदार जसवंत सिंह और उसके भतीजे ने वारदात को अंजाम दिया है। जसवंत तिर्वा में किराये पर रहता है। मोहल्ले में ही उनका नया मकान बन रहा है, यह लोग उसमें पिछले तीन माह से काम कर रहे हैं।


Kannauj Murder Contractor and his nephew murder woman held her daughter hostage and looted In Kannauj

सुनीता श्रीवास्तव के मकान के बाहर लगी लोगाें की भीड़
– फोटो : amar ujala


सीओ सिटी अभिषेक प्रताप अजेय ने बताया कि आसपास घरों में लगे सीसीटीवी कैमरों में बदमाश कैद हुए हैं। उनको ट्रेस किया जा रहा है। एसपी विनोद कुमार ने बताया कि जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा। सुनीता के पति की आठ साल पहले मौत हो चुकी है। छोटी बेटी दीया यूपी ग्रामीण बैंक ठठिया शाखा में कैशियर है। 


Kannauj Murder Contractor and his nephew murder woman held her daughter hostage and looted In Kannauj

सुनीता श्रीवास्तव की फाइल फोटो और डरी सहमी बेटी
– फोटो : amar ujala


हथौड़ा मारकर की मां की हत्या

टाइल्स लगाने वाले ठेकेदार जसवंत और उसके भतीजे ने सुनीता के हाथ-पैर बांधकर सिर में हथौड़ी मारकर हत्या कर दी। आरोपी कोमल को भी मारना चाहते थे, मगर वह बहादुरी दिखाते हुए शीशा तोड़कर पड़ोस की छत पर कूद गई, जिससे उसकी जान बच गई। दोनों पिछले तीन माह से उनके नए मकान में टाइल्स लगाने का काम कर रहे थे।