कन्नौज में बदमाशों ने सोमवार को दिनदहाड़े महिला और बेटी को बंधक बनाकर लाखों रुपये की नकदी व जेवरात लूट लिए। विरोध पर महिला की हत्या कर दी। बेटी ने किसी तरह पड़ोसी की छत पर कूद कर जान बचाई। घर में टाइल्स लगाने वाले ठेकेदार ने अपने भतीजे के साथ मिलकर लूटपाट की। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए एसपी ने तीन टीमों का गठन किया है।
मोहल्ला कुतलूपुर मकरंदनगर में सोमवार दोपहर दो बजे घर में घुसे दो बदमाशों ने सुनीता श्रीवास्तव (50) और उनकी बेटी कोमल (26) के हाथ-पैर बांध दिए। घर से लाखों की नकदी व जेवरात लूटने के बाद रस्सी से गला कसकर सुनीता की हत्या कर दी। इस दौरान कोमल ने किसी तरह अपने हाथ पैर खोले और पड़ोसी सीमा चतुर्वेदी की छत पर कूद गई और जीने का दरवाजा खटखटाया।
2 of 11
जिला अस्पताल में बेटी कोमल से पूछताछ करते सदर कोतवाल जितेंद्र प्रताप सिंह
– फोटो : amar ujala
सीमा की बेटी मेघा ने दरवाजा खोला तो उसने वारदात की जानकारी दी। इस बीच बदमाश भाग गए। पड़ोसियों ने जाकर देखा तो सुनीता कमरे में बेसुध पड़ी थी। मोहल्ले के लोग मां-बेटी को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने सुनीता को मृत घोषित कर दिया।
3 of 11
पुलिस ने जांच के लिए मकान में डलवाया ताला
– फोटो : amar ujala
एसपी विनोद कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद अस्पताल में कोमल से घटना की जानकारी ली। कोमल ने बताया कि मकान में टाइल्स पत्थर लगाने वाले ठेकेदार जसवंत सिंह और उसके भतीजे ने वारदात को अंजाम दिया है। जसवंत तिर्वा में किराये पर रहता है। मोहल्ले में ही उनका नया मकान बन रहा है, यह लोग उसमें पिछले तीन माह से काम कर रहे हैं।
4 of 11
सुनीता श्रीवास्तव के मकान के बाहर लगी लोगाें की भीड़
– फोटो : amar ujala
सीओ सिटी अभिषेक प्रताप अजेय ने बताया कि आसपास घरों में लगे सीसीटीवी कैमरों में बदमाश कैद हुए हैं। उनको ट्रेस किया जा रहा है। एसपी विनोद कुमार ने बताया कि जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा। सुनीता के पति की आठ साल पहले मौत हो चुकी है। छोटी बेटी दीया यूपी ग्रामीण बैंक ठठिया शाखा में कैशियर है।
5 of 11
सुनीता श्रीवास्तव की फाइल फोटो और डरी सहमी बेटी
– फोटो : amar ujala
हथौड़ा मारकर की मां की हत्या
टाइल्स लगाने वाले ठेकेदार जसवंत और उसके भतीजे ने सुनीता के हाथ-पैर बांधकर सिर में हथौड़ी मारकर हत्या कर दी। आरोपी कोमल को भी मारना चाहते थे, मगर वह बहादुरी दिखाते हुए शीशा तोड़कर पड़ोस की छत पर कूद गई, जिससे उसकी जान बच गई। दोनों पिछले तीन माह से उनके नए मकान में टाइल्स लगाने का काम कर रहे थे।