0

इमैनुएल मैक्रों के वफादार सेबास्टियन लेकोर्नू बने फ्रांस के नए प्रधानमंत्री – emmanuel macron loyalist sebastien lecornu becomes new pm of france ntc


फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने मंगलवार को सेबास्टियन लेकोर्नू को देश का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया. लेकोर्नू कभी दक्षिणपंथी राजनीति से जुड़े रहे थे, लेकिन 2017 के राष्ट्रपति चुनाव में उन्होंने मैक्रों का साथ दिया था. माना जा रहा था कि मैक्रों वामपंथ की ओर रुख करेंगे, लेकिन इस फैसले से उन्होंने साफ कर दिया है कि ऐसा नहीं होगा.

39 साल के लेकोर्नू की नियुक्ति यह दिखाती है कि मैक्रों अल्पमत सरकार के बावजूद अपने प्रो-बिजनेस सुधार एजेंडे को आगे बढ़ाते रहेंगे. इस एजेंडे में कारोबारियों और अमीरों पर टैक्स में कटौती और रिटायरमेंट की उम्र बढ़ाने जैसे फैसले शामिल हैं.

फ्रांस्वा बायरू की जगह लेंगे लेकोर्नू

इमैनुएल मैक्रों ने मौजूदा रक्षा मंत्री और अपने लंबे समय के सहयोगी सेबास्टियन लेकोर्नू को देश का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया है. 39 साल के लेकोर्नू कभी दक्षिणपंथी राजनीति के उभरते चेहरे रहे थे. 2017 के राष्ट्रपति चुनाव में उन्होंने मैक्रों का समर्थन किया था. वह फ्रांस्वा बायरू की जगह लेंगे, जिन्हें संसद में 2026 के बजट प्रस्ताव पर विश्वास मत हारने के बाद पद से हटना पड़ा.

—- समाप्त —-