0

Jailed Sp Leader Azam Khan May Be Released Today – Amar Ujala Hindi News Live


करीब दो वर्ष से जेल में बंद सपा नेता आजम खां की रिहाई का परवाना सोमवार को जिला कारागार पहुंच गया। मंगलवार सुबह उनको रिहा किया जा सकता है।


Jailed SP leader Azam Khan may be released today

सपा नेता आजम खां
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


सीतापुर की जेल में आजम खां 23 माह से बंद थे। इस दौरान वह कभी भी रामपुर की कोर्ट में नहीं पहुंचे। उन पर 72 मामले दर्ज हैं। उनकी रिहाई की खबर से समर्थकों में खुशी की लहर है। पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम समेत सपाइयों का एक दल सोमवार की रात सीतापुर के लिए रवाना हो गया।

loader