0

अलवर के कॉलेज में अजगर मिलने से हड़ंकप



अलवर शहर के कॉमर्स कॉलेज में मंगलवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब परीक्षा के दौरान कॉलेज परिसर में15 फीट लंबा अजगर दिखाई दिया.   उस समय कॉलेज में सीनियर टीचर भर्ती परीक्षा चल रही थी और अभ्यर्थी बेंच पर बैठे हुए थे.  अचानक एक अभ्यर्थी की नजर बेंच के नीचे पड़े अजगर पर पड़ी. अजगर का वजन करीब150 किलो था.