0

H-1B वीज़ा पर अमेरिका का ₹88 लाख का नया नियम, भारतीयों पर असर


H-1B वीज़ा पर अमेरिका का ₹88 लाख का नया नियम, भारतीयों पर असर

अमेरिका में 21 सितंबर से H-1B वीज़ा को लेकर नए नियम लागू हो गए हैं. अब इस वीज़ा के लिए आवेदन करने पर $100,000 यानी ₹88,00,000 की फीस देनी होगी, जो पहले के मुकाबले 20 गुना ज्यादा है. यह फीस सिर्फ नए आवेदकों पर लागू होगी। इस फैसले का सबसे ज्यादा असर भारतीय पेशेवरों पर पड़ेगा, क्योंकि हर साल सबसे ज्यादा H-1B वीज़ा भारतीयों को ही जारी होते हैं.