0

‘1965 की तरह पारंपरिक युद्ध…’, भारत-पाक तनाव पर बोले आर्मी कमांडर


‘1965 की तरह पारंपरिक युद्ध…’, भारत-पाक तनाव पर बोले आर्मी कमांडर

भारतीय सेना के पश्चिमी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ लियोप्टन जनरल मनोज कुमार कटियार ने भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव पर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने आशंका जताई है कि पाकिस्तान एक बार फिर भारत पर आतंकी हमला करवा सकता है. इसके साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान 1965 की तरह पारंपरिक युद्ध भी छेड़ सकता है.