0

जहां पुलिस अधिकारी को देनी होती है पुलिसवाली माताजी को आमद



एमपी के राजगढ़ जिले स्थित सुठालिया कस्बे में स्थित पुराने पुलिस थाना परिसर में एक अनोखा मंदिर है. जहां पुलिस अधिकारी और आरक्षक को थाना संभालने से पहले पुलिसवाली माताजी को आमद देनी पड़ती है. इसके बाद ही वे रोजनामचे में अपनी आमद दर्ज कर ड्यूटी शुरू कर सकते हैं. यह परंपरा दशकों से चली आ रही है.