झारखंड के रामगढ़ जिले में सोमवार को एनएच-23 रामगढ़-बोकारो मार्ग पर बड़ा सड़क हादसा हो गया. छतर मांडू के पास यात्रियों से भरी श्री गोकुल बस और सामने से आ रहे ट्रक की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए. हादसे में ट्रक चालक और बस में सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बस में बैठे करीब दो दर्जन से ज्यादा यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई. स्थानीय लोग और पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को रामगढ़ सदर अस्पताल भेजा गया.
0