0

अब पुर्तगाल ने दी फिलिस्तीन को औपचारिक मान्यता, संयुक्त राष्ट्र में विदेश मंत्री ने किया ऐलान – portugal formally recognizes palestinian state supports two state solution ntc


गाजा में मानवीय संकट और शांति बहाली की कोशिशों के बीच पुर्तगाल ने फिलिस्तीन को आधिकारिक तौर पर एक स्वतंत्र राज्य के रूप में मान्यता दे दी है. रविवार को न्यूयॉर्क में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुर्तगाल के विदेश मंत्री पाउलो रांजेल ने यह ऐलान किया.

रांजेल ने कहा, फिलिस्तीन राज्य की मान्यता पुर्तगाल की विदेश नीति की एक मूलभूत, स्थायी और बुनियादी रेखा है. उन्होंने स्पष्ट किया कि पुर्तगाल हमेशा से दो राष्ट्र समाधान का समर्थन करता रहा है और यही रास्ता न्यायसंगत और स्थायी शांति की ओर ले जाएगा.

यह भी पढ़ें: गाजा में फिलिस्तीनियों की मौतों का आंकड़ा 65 हजार पार, इजरायल ने ग्राउंड ऑपरेशन और एयरस्ट्राइक तेज किए

विदेश मंत्री ने जोर देते हुए कहा कि एक युद्धविराम बेहद जरूरी है, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने यह भी जोड़ा कि फिलिस्तीन राज्य को मान्यता देने से गाजा में मानवीय त्रासदी मिट नहीं जाएगी.

यह भी पढ़ें: इजरायल ने गाजा में ढहाईं इमारतें, नेतन्याहू बोले- हमास खत्म होने तक हमले रहेंगे जारी

इस घोषणा के साथ पुर्तगाल ने ब्रिटेन, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया की तरह फिलिस्तीन को मान्यता देने वाले देशों की सूची में शामिल हो गया है. यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है, जब गाजा पट्टी में हिंसा और मानवीय संकट चरम पर है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: कभी था ग्राफिक डिजाइनर, अब बचा-खुचा खाने को मजबूर, गाजा जंग ने बदल दी जिंदगी

—- समाप्त —-