लखीमपुर खीरी में शारदा नदी का कटान, देखते ही देखते पानी में समाए दर्जनों घर, VIDEO
यूपी के लखीमपुर खीरी में शारदा नदी का कहर लगातार बढ़ रहा है. नदी के तेज कटान के कारण 12 से ज्यादा गांव प्रभावित हुए हैं. कई घर देखते ही देखते नदी में समा गए, जिसके वीडियो गांव वालों ने बनाए हैं और वे सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश के चलते नदी का जलस्तर कभी भी बढ़ जाता है और कभी भी घटता है.