Aajtak लेकर आ रहा है निर्माण भारत Summit. इस समिट का मुख्य उद्देश्य भारत के इंफ्रास्ट्रक्चर, किफायती आवास और नए भारत के निर्माण से जुड़े विषयों पर चर्चा करना है. इसमें भारत सरकार के कई मंत्री, अधिकारी और उद्योग जगत के दिग्गज शामिल होंगे.
समिट के दौरान, सड़क और एक्सप्रेसवे के विकास पर भी खास ध्यान दिया जाएगा. ‘नई सोच, नया भारत’ और ‘सबका सपना घर हो अपना’ जैसे विषयों पर भी अलग-अलग सत्र आयोजित किए जाएंगे. 21 सितंबर को नई दिल्ली के हयात रीजेंसी स्थित रीजेंसी हॉल में इस कार्यक्रम का आयोजन होगा.
21 सितंबर 2025 का कार्यक्रम
सुबह 11 बजे से 11.30 तक
‘नयी सोच नया भारत’
मनोहर लाल खट्टर, मिनिस्टर ऑफ हाउसिंग और अर्बन अफेयर
11:30 से 12:00 बजे तक
‘सबका सपना घर हो अपना’
मनोज गौर, सीएमडी, गौर ग्रुप, प्रेसिडेंट, CREDAI (NCR)
12 बजे से 12.45 बजे तक
‘घर बैठे खरीदो घर’
अमित कैकर, चीफ बिजनेस ऑफिसर, सिग्नेचर ग्लोबल
आशिम भांजा चौधरी, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट- रिसर्च एडवाइजरी, ANAROCK Group
अभिनव जोशी, हेड ऑफ रिसर्च, इंडिया, मिडिल-ईस्ट और नॉर्थ अफ्रीका, CBRE
पीयूष बोथरा, को-फाउंडर और सीएफओ, Square Yards
किन्नी गांधी, सीनियर डायरेक्टर और हेड ऑफ लक्ज़री सेल्स – आवासीय लेनदेन सेवाएं, Colliers India
12:45 – 13:15 बजे तक
‘टॉप गियर में एक्सप्रेसवे!’
अवनीश कुमार अवस्थी, पूर्व अपर मुख्य सचिव (गृह, पर्यटन, सूचना विभाग) और सीईओ UPEIDA, UPSHА
राघव चंद्र, पूर्व अध्यक्ष, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण
आरके पांडे, एनएचएआई के पूर्व सदस्य
13:15 से 14:00 बजे तक लंच ब्रेक
14:00 से 14:30 बजे बजे तक
‘आई लव नोएडा’
डॉ. लोकेश एम, सीईओ, नोएडा
14:30 से 15:15 बजे तक
‘इंफ्रास्ट्रक्चर: विकास का आधार’
वैभव डांगे, लेखक और नीति विशेषज्ञ, इंफ्रास्ट्रक्चर, गवर्नमेंट और मैनेजमेंट
आलोक सिन्हा, सीनियर डायरेक्टर, सरकार एवं अवसंरचना, नाइट फ्रैंक इंडिया
दक्षिता दास, पूर्व एमडी और सीईओ, नेशनल हाउसिंग बैंक और पूर्व आईएएस
पलाश श्रीवास्तव, एमडी, इंडिया इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस कंपनी लिमिटेड (IIFCL)
हितेश सचदेवा, पार्टनर, इंफ्रास्ट्रक्चर और रियल एस्टेट, डेलॉइट इंडिया
15:15 से 15:45 बजे तक
‘हाईवे मैन ऑफ इंडिया’
नितिन गडकरी, भारत के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री
15:45 से 16:15 बजे तक
‘विकास का एक्सप्रेसवे’
हर्ष मल्होत्रा, कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय में राज्य मंत्री, और सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय में राज्य मंत्री
16:15 से 16:45 बजे तक
‘नए भारत की तस्वीर’
रामदास अठावले, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय में राज्य मंत्री
16:45 से 17:15 बजे तक
‘संकट से निकलेगा समाधान’
राजेश धर्माणी, हिमाचल प्रदेश के तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक और औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री
हरदीप सिंह मुंडियन, पंजाब के राजस्व, पुनर्वास और आपदा प्रबंधन मंत्री
धन सिंह रावत, उत्तराखंड के उच्च शिक्षा मंत्री
17:15 से 18:00 बजे तक
‘बदल रहा है भारत’
आशीष सूद, शहरी विकास मंत्री, दिल्ली
सुनील शर्मा, सूचना प्रौद्योगिकी और इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार
सुरेश सिंह रावत, जल संसाधन योजना मंत्री, राजस्थान
गौरव गौतम, युवा सशक्तिकरण और उद्यमिता और खेल राज्य मंत्री, हरियाणा
—- समाप्त —-