0

गाजा में फिलिस्तीनियों की मौतों का आंकड़ा 65 हजार पार, इजरायल ने ग्राउंड ऑपरेशन और एयरस्ट्राइक तेज किए – Israel Hamas War IDF Attacks Gaza City Palestinian Death Toll Rises NTC


गाजा पट्टी में जारी संघर्ष का असर लगातार गहराता जा रहा है. गाजा स्वास्थ्य अधिकारियों ने शनिवार को जानकारी दी कि 7 अक्टूबर 2023 से शुरू हुए हमास और इज़रायल के बीच युद्ध में अब तक 65,208 फ़लस्तीनियों की मौत हो चुकी है और 1,66,271 लोग घायल हो चुके हैं.

पिछले 24 घंटे भी बेहद खौफनाक साबित हुए. इजरायली हमलों में 34 लोगों की मौत हुई और 200 लोग घायल हुए. इनमें से चार लोग उस समय मारे गए जब वे राहत सामग्री लेने के लिए कतार में खड़े थे. अधिकारियों ने यह भी बताया कि बीते दिन भूख और कुपोषण से दो और लोगों की मौत हुई.

यह भी पढ़ें: ट्रंप प्रशासन ने इजरायल को 6.4 अरब डॉलर के हथियार बेचने का प्रस्ताव रखा, गाजा पर हमले तेज

अमेरिका और इजरायल समर्थित गाजा ह्युमनटेरियन फाउंडेशन (GHF) 27 मई से गाज़ा में राहत सामग्री बांट रही है, लेकिन हालात इतने खराब हैं कि अब तक 2,518 लोग मदद लेने के दौरान मारे जा चुके हैं और 18,449 घायल हुए हैं.

खान यूनिस और रफाह जैसे दक्षिणी इलाकों में भी ग्राउंड ऑपरेशन

इजरायल डिफेंस फ़ोर्स (IDF) ने शनिवार को कहा कि गाजा सिटी में जमीनी अभियान को और बढ़ाया गया है. सेना ने दावा किया कि इस दौरान हमास के कई ढांचों को नष्ट किया गया. IDF के मुताबिक, खान यूनिस और रफाह जैसे दक्षिणी इलाकों में भी अभियान जारी है. इजरायली सेना की तरफ से पिछले 24 घंटे में करीब 100 जगहों पर एयरस्ट्राइक की गईं और कई हमास लड़ाकों को मार गिराने जा का दावा किया गया.

गाजा में हमले का इजरायली सेना ने जारी किया वीडियो

इजरायली सेना ने शनिवार को एक वीडियो भी जारी किया, जिसमें गाजा सिटी में उनका अभियान दिखाया गया है. पिछले हफ्ते से इजरायल ने गाजा सिटी की ऊंची इमारतों को गिराने का अभियान और तेज कर दिया है. सेना का अनुमान है कि पिछले दो हफ्तों में 20 टावर ब्लॉक्स ढहा दिए गए हैं. इजरायली मीडिया के मुताबिक, सितंबर की शुरुआत से अब तक पांच लाख से ज्यादा लोग गाज़ा सिटी छोड़ चुके हैं.

यह भी पढ़ें: इजरायल ने गाजा में ढहाईं इमारतें, नेतन्याहू बोले- हमास खत्म होने तक हमले रहेंगे जारी

तीन लाख लोगों ने छोड़ा गाजा सिटी

हालांकि, हमास ने इस दावे को खारिज किया है. उसका कहना है कि सिर्फ़ तीन लाख से कम लोग गाजा सिटी से निकले हैं और अब भी लगभग 9 लाख लोग वहीं फंसे हैं. हमास ने यह भी कहा कि इन लोगों में इजरायली बंधक भी शामिल हैं, जो इजरायल के हमलों से खतरे में हैं. हमास की तरफ से एक इजरायली बंधंकों का एक “फेयरवेल” पोस्टर भी जारी किया है.

हमास का यह भी अनुमान है कि 11 अगस्त से अब तक इजरायल की कार्रवाई में 1,800 से ज्यादा मकान पूरी तरह या आंशिक रूप से ध्वस्त हो चुके हैं. इसके अलावा 13,000 से अधिक टेंट, जिनमें विस्थापित परिवार रहते थे, भी तबाह कर दिए गए हैं.

—- समाप्त —-