0

Sl Vs Ban T20 Asia Cup 2025 Super 4 Match Analysis Innings Key Highlights And Turning Points News In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live


SL vs BAN T20 Asia Cup 2025 Super 4 Match Analysis Innings Key Highlights and Turning Points News in Hindi

बांग्लादेश ने श्रीलंका को हराया
– फोटो : @ACCMedia1

विस्तार


बांग्लादेश ने श्रीलंका को चार विकेट से हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया। एशिया कप का मौजूदा संस्करण सुपर-4 चरण में पहुंच चुका है। शनिवार को इस चरण का पहला मुकाबला बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच दुबई में खेला गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका ने 20 ओवर में सात विकेट पर 168 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश ने 19.5 ओवर में छह विकेट पर 169 रन बनाए और मुकाबला अपने नाम कर लिया। उनके लिए सैफ हसन ने 61 और तौहीद हृदोय ने 58 रनों की तूफानी पारियां खेलीं। वहीं, श्रीलंका के लिए वानिंदु हसरंगा और दसुन शनाका ने दो-दो विकेट झटके जबकि नुवान तुषारा और दुष्मंथा चमीरा को एक-एक सफलता मिली।

loader