0

ट्रंप ने फोड़ा H-1B ‘वीजा बम’, भारतीयों पर पड़ेगा 88 लाख का बोझ!


ट्रंप ने फोड़ा H-1B ‘वीजा बम’, भारतीयों पर पड़ेगा 88 लाख का बोझ!

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में H1B वीजा वाले आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं. इसके तहत H-1B वीजा की आवेदन फीस अब 88 लाख भारतीय रुपये कर दी गई है. पहले यह फीस लगभग 1 से 6 लाख भारतीय रुपये थी. इस फैसले का प्रभाव 2 लाख से ज्यादा भारतीय पेशेवरों पर पड़ेगा.