ट्रंप प्रशासन ने H-1B वीजा शुल्क बढ़ाया, भारतीय प्रोफेशनल्स को झटका, देखें
अमेरिका में H-1B वीज़ा शुल्क में भारी बढ़ोतरी की गई है. अब भारतीय प्रोफेशनल्स को $1,00,000 चुकाने होंगे, जो पहले $1,000 से $6,000 था. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं. ट्रंप प्रशासन का कहना है कि H-1B वीज़ा का गलत इस्तेमाल हुआ है, और नए नियम अत्यधिक कुशल विदेशियों को अमेरिकी कर्मचारियों की जगह लेने से रोकेंगे.