एक्सपेडिशन 501 ने समुद्र के नीचे ताजा पानी की खोज कर एक नया रास्ता दिखाया है. यह भंडार न्यूयॉर्क जैसे शहर की 800 साल की जरूरत पूरी कर सकता है. लेकिन इसे निकालने, पर्यावरण को बचाने और कानूनी सवालों को सुलझाने में समय लगेगा. यह खोज दुनिया की पानी की समस्या के लिए एक बड़ी उम्मीद है.
0