0

DPS द्वारका, सर्वोदय विद्यालय समेत दिल्ली के कई स्कूलों में सुबह बम की धमकी, एक्शन में पुलिस – delhi schools bomb threat dps dwarka police bomb disposal investigation ntc


दिल्ली के कई स्कूलों को एक बार फिर बम की धमकी भरा मेल मिला है. द्वारका और नजफगढ़ इलाके के कई स्कूलों को यह मेल भेजा गया है. जिन स्कूलों को धमकी मिली उनमें डीपीएस द्वारका, कृष्णा मॉडल पब्लिक स्कूल और सर्वोदय विद्यालय शामिल हैं.

जानकारी मिलते ही पुलिस और बम निरोधक दस्ते मौके पर पहुंच गए. एहतियात के तौर पर सभी छात्रों और स्टाफ को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. फिलहाल स्कूलों में सर्च ऑपरेशन जारी है. दरअसल इन दिनों स्कूलों में परीक्षाएं भी चल रही हैं. दिल्ली फायर विभाग को सुबह करीब साढ़े 6 बजे नजफगढ़ के एक स्कूल से पहली कॉल मिली. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

—- समाप्त —-