IND vs OMA, Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबला भारत और ओमान के बीच खेला गया. अबु धाबी में खेले गए इस मैच में भारत ने 21 रनों से जीत हासिल की और एशिया कप में जीत की हैट्रिक लगाई. टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने संजू की फिफ्टी के दम पर ओमान के सामने 189 रनों का लक्ष्य रखा था. इसके जवाब में उतरी ओमान की टीम ने भी अच्छी बल्लेबाजी की 167 तक का स्कोर बना लिया.
भारत ने अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए थे. बुमराह और वरुण चक्रवर्ती को आराम दिया दिया गया था. उनकी जगह अर्शदीप और हर्षित राणा टीम में थे. वहीं, इस मैच में अर्शदीप ने कमाल किया और अपना 100वां टी20 विकेट पूरा किया.
बता दें कि टीम इंडिया इस मुकाबले से पहले ही सुपर-4 में जगह बना चुका था. 21 सितंबर को भारत की भिड़ंत पाकिस्तान से है. वहीं, ओमान का सफर अब खत्म हो चुका है. उसे अपने तीनों मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है.
ऐसी रही ओमान की पारी
189 रनों के जवाब में उतरी ओमान की शुरुआत बेहद शानदार रही. जतिंदर सिंह और आमिर कलीम ने तेज गेंदबाजों की जमकर खैर ली. दोनों ने 7वें ओवर में स्कोर 50 के पार पहुंचा दिया. लेकिन 9वें ओवर में कुलदीप यादव ने ओमान को पहला झटका दिया. जतिंदर सिंह 32 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन इसके बाद कलीम और हम्माद मिर्जा के बीच कमाल की साझेदारी हुई. कलीम ने केवल 38 गेंदों में फिफ्टी लगाई. वहीं मिर्जा ने भी उनका बखूबी साथ दिया. भारत ने 8 गेंदबाजों को लगाया लेकिन भारतीय गेंदबाज विकेट को तरस गए. दोनों के बीच 93 रनों की साझेदारी हुई. आखिरकार हर्षित राणा ने इस साझेदारी को तोड़ा और कलीम 64 रन बनाकर आउट हुए. आखिरकार ओमान की टीम 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 167 रन ही बना सकी.
ओमान का विकेट पतनः 56-1 (जतिंदर सिंह, 8.3), 149-2 (आमिर कलीम, 17.4), 154-3 (हम्माद मिर्जा, 18.5), 155-4 (विनायक शुक्ला, 19.1)
ऐसे रही भारत की बल्लेबाजी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही. दूसरे ओवर में ही शुभमन गिल अपना विकेट गंवा बैठे और शाह फैसल ने उन्हें बोल्ड किया. गिल के बल्ले से केवल 5 रन ही आए. लेकिन इसके बाद संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ने भारतीय पारी को संभाला और 4 ओवर में भारत का स्कोर 30 रन तक पहुंचा दिया. लेकिन 38 रन बनाकर अभिषेक शर्मा का विकेट गिर गया. इसके बाद हार्दिक पंड्या भी आठवें ओवर में रन आउट हो गए.
अक्षर पटेल ने पारी को संभालने की कोशिश की. 13 गेंद में 26 रन बनाए लेकिन अपना विकेट गंवा बैठे. इसके बाद 14वें ओवर में शिवम दुबे भी अपना विकेट गंवा बैठे. दुबे के बल्ले से केवल 5 रन आए. इसके बाद संजू सैमसन ने फिफ्टी लगाई. लेकिन 18वें ओवर में वह आउट हो गए. तिलक वर्मा अच्छी लय में दिख रहे थे. लेकिन 19वें ओवर में वो अपना विकेट गंवा बैठे. 18 गेंदों में उन्होंने 29 रन बनाए. भारत ने ओमान के सामने 189 रनों का लक्ष्य रखा.
भारत का विकेट पतनः 6-1 (शुभमन गिल, 1.3), 72-2 (अभिषेक शर्मा, 7.1), 73-3 (हार्दिक पंड्या, 7.3), 118-4 (अक्षर पटेल, 11.2), 130-5 (शिवम दुबे, 13.2), 171-6 (संजू सैमसन, 17.4), 176-7 (तिलक वर्मा, 18.3), 179-8 (अर्शदीप सिंह, 19)
भारत (प्लेइंग इलेवन): भारत (प्लेइंग इलेवन): अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.
क्लिक करें: एशिया कप 2025 की प्वाइंट्स टेबल
ओमान (प्लेइंग इलेवन): आमिर कलीम, जतिंदर सिंह (कप्तान), हम्माद मिर्जा, विनायक शुक्ला, शाह फैसल, जिक्रिया इस्लाम, आर्यन बिष्ट, मोहम्मद नदीम, शकील अहमद, समय श्रीवास्तव, जितेन रामानंदी.
क्लिक करें: एशिया कप 2025 का फुल शेड्यूल
—- समाप्त —-