0

कृष्ण गाठा गैंग का शार्प शूटर राजस्थान से गिरफ्तार



हरियाणा एसटीएफ ने सोनीपत यूनिट की कार्रवाई में कुख्यात गैंगस्टर कृष्ण गाठा के शार्प शूटर नीटू उर्फ सीटा को राजस्थान के सूरतगढ़ से गिरफ्तार किया है. नीटू पर लगभग डेढ़ दर्जन गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह लंबे समय से फरार था. इसी साल अप्रैल में जमानत पर बाहर आने के बाद उसने सोनीपत के गांव बरोदा, गोहाना में आपसी रंजिश के चलते नरेंद्र उर्फ चूना की उसके घर में घुसकर हत्या कर दी थी.